दस मिनट में अजगर ने गटक लिया शिकार, सांप ने दिखाई फौलादी ताकत - Python hunted goat - PYTHON HUNTED GOAT

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 25, 2024, 7:23 PM IST

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: मड़वाही गांव के चरवाहे की बकरी को विशालकाय अजगर ने निगल लिया. बकरी को निगलने के बाद अजगर सुस्ताने के लिए जा रहा था. जैसे ही चरवाहे की उसपर नजर पड़ी उसने सांप के चंगुल से बकरी को छुड़ाने की की कोशिश की. आस पास बकरी चरा रहे चरवाहों ने भी अजगर को पकड़ लिया और उसके जबड़े से बकरी को छुड़ा लिया. जबतक बकरी को छुड़ाया जाता तबतक बकरी मर चुकी थी. 

अजगर के जबड़े से छूटा शिकार: चरवाहों के बीच फंसे अजगर को जब अपने ऊपर खतरा मंडराते महसूस हुआ तो वो भागकर पेड़ पर चढ़ गया. मौके पर मौजूद चरवाहों ने अजगर के पेड़ पर चढ़ने का वीडियो बना लिया. मरवाही के जंगल में भालू और सांप बड़ी संख्या में मिलते हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.