हजारीबाग समाहरणालय का हाल, मुख्यमंत्री बदल गए लेकिन नहीं बदल पाई तस्वीर - Hazaribag Collectorate premises

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 1:38 PM IST

हजारीबागः झारखंड में मुख्यमंत्री तो बदल गए लेकिन अब तक उनकी लगी हुई तस्वीर नहीं बदल पाई. हजारीबाग समाहरणालय परिसर में झारखंड सरकार के कई योजनाओं की जानकारी के लिए बैनर पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं. जिसमें हेमंत सोरेन की तस्वीर अब तक लगी हुई है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने यह पोस्टर लगाया है, जिसमें जिला प्रशासन का भी जिक्र है. समाहरणालय परिसर में प्रत्येक दिन वरीय पदाधिकारी का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन किसी का भी ध्यान इस और नहीं गया है. इस कारण पोस्टर हटाया नहीं गया है. हेमंत सोरेन ने त्यागपत्र दे दिया है और अभी वह न्यायिक हिरासत में हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बने हैं. नियमानुसार चंपई सोरेन की तस्वीर लगी होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और अब तक वही पुरानी तस्वीर लगी हुई है. हजारीबाग समाहरणालय में एक नहीं लगभग 5 से अधिक होर्डिंग परिसर के अंदर लगे हुए हैं. एक होर्डिंग वैसी जगह लगी हुई है, जहां से तमाम वरीय पदाधिकारी गुजरते हैं. लोगों का भी कहना है कि झारखंड में भले ही मुख्यमंत्री बदल गए हो लेकिन यह हेमंत सरकार पार्ट 2 है शायद यही कारण है कि तस्वीर बदली नहीं गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.