हरियाणा दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी LIVE: रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास - हरियाणा दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 16, 2024, 1:34 PM IST
|Updated : Feb 16, 2024, 2:40 PM IST
पीएम नरेंद्र मोदी आज हरियाणा को महासौगात देने जा रहे हैं. रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास करने के साथ ही प्रधानमंत्री आज हरियाणा को 9750 करोड़ की महासौगात दे रहे हैं. इन परियोजनाओं में गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना आधारशिला, ज्योतिसर अनुभव केंद्र का वर्चुअली उद्घाटन के अलावा रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. हरियाणा दौरे पर पहुंचने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है "हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और विस्तार के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 1.15 बजे रेवाड़ी में एम्स और गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखने के साथ ही कई और प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इनसे राज्य का स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन सेक्टर और समृद्ध होगा."