मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली, BJP कैंडिडेट के पक्ष में मांगा वोट - PM MODI RALLY - PM MODI RALLY
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 13, 2024, 12:28 PM IST
|Updated : May 13, 2024, 12:47 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एनडीए कैंडिडेट के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 10 सालों में हर क्षेत्र में विकास के कार्य हुए हैं. अगर तीसरी बार भी मौका मिलेगा तो विकास की गति और रफ्तार मिलेगी. उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जोरदार हमला बोला. इस सीट से बीजेपी ने जहां राजभूषण चौधरी निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने वर्तमान सांसद अजय निषाद को मैदान में उतारा है. अजय को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने पाला बदल लिया. उन्होंने 2019 में वीआईपी से लड़ने वाले राजभूषण चौधरी निषाद को हराया था. इस दौरान पीएम ने वैशाली से एलजेपीआर कैंडिडेट वीणा देवी को भी जिताने की अपील की.
Last Updated : May 13, 2024, 12:47 PM IST