पीएम मोदी की ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में चुनावी रैली LIVE - PM Modi Live - PM MODI LIVE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 11, 2024, 12:03 PM IST
|Updated : Apr 11, 2024, 1:01 PM IST
PM Narendra Modi election rally in Rishikesh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अपनी दूसरी रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी की पहली रैली 2 अप्रैल को काशीपुर में हुई थी. कुमाऊं में चुनावी रैली करने के बाद आज पीएम मोदी उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में रैली को संबोधित कर रहे हैं. ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान की इस रैली से पीएम मोदी उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों के वोटरों को साध रहे हैं. पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार लोकसभा सीटों से ऋषिकेश घिरा हुआ है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के लिए उत्तराखंड बीजेपी ने ऋषिकेश को चुना. पीएम मोदी की आज की इस रैली से पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी, टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को फायदा होगा. दरअसल देश के वोटर पीएम मोदी के नाम पर ही ज्यादातर वोटिंग कर रहे हैं. चूंकि पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशियों के लिए रैली कर रहे हैं तो जाहिर है लोग उनको सुनने तो आए ही हैं, इससे उनके बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देने की संभावना भी बढ़ जाती है.
Last Updated : Apr 11, 2024, 1:01 PM IST