पोकरण से पीएम मोदी LIVE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 12, 2024, 1:55 PM IST
|Updated : Mar 12, 2024, 3:21 PM IST
राजस्थान के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं के अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं. पोकरण में भारतीय थल सेना, भारतीय जल सेना और वायु सेना लगभग 50 मिनट तक युद्धाभ्यास करके मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत निर्मित हथियारों का प्रदर्शन करेंगी. पीएम मोदी पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना के जवानों में जोश भरेंगे. सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस युद्धाभ्यास में भारत में तैयार डिफेंस प्लेटफॉर्म और नेटवर्क आधारित सिस्टम को टेस्ट किया जाएगा. इस युद्धाभ्यास से स्वदेशी हथियारों की ताकत के बारे में भी पता चलेगा. वहीं इस युद्धाभ्यास में स्वदेशी कम्युनिकेशन और नेटवर्क की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि क्या दुश्मन देश युद्ध के हालात में उन्हें हैक कर सकता है या नहीं.
Last Updated : Mar 12, 2024, 3:21 PM IST