सोनीपत से PM मोदी का संबोधन LIVE - PM Modi Rally Live Updates - PM MODI RALLY LIVE UPDATES - PM MODI RALLY LIVE UPDATES
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 18, 2024, 4:29 PM IST
|Updated : May 18, 2024, 5:38 PM IST
सोनीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के चुनावी रण में उतर चुके हैं. अंबाला के बाद अब वे सोनीपत के गोहाना में चुनावी सभा कर रहे हैं. सोनीपत में वे बीजेपी उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हरियाणा बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मंच पर मौजूद है. अगर यहां के वोट बैंक का समीकरण देखें तो इस लोकसभा क्षेत्र के कुल वोटों का एक तिहाई वोटर जाट समुदाय से आता है और इतना ही वोट पिछड़ा वर्ग श्रेणी का है. बाकी के वोटों में बनिया, ब्राह्मण, पंजाबी, सिख, मुस्लिम और अनुसूचित जाति के शामिल हैं. इस लोकसभा क्षेत्र से आज तक केवल तीन मौकों को छोड़कर हमेशा जाट समुदाय का सांसद बनता रहा है.
Last Updated : May 18, 2024, 5:38 PM IST