कोडरमा को वंदे भारत एक्सप्रेस और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट काउंटर की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने कहा- रेल सुविधाओं का लगातार हो रहा विस्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 12, 2024, 2:11 PM IST
कोडरमा: पीएम मोदी ने आज कोडरमा के लोगों को दो बड़ी सौगात दी है. एक तरफ रांची बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस का कोडरमा में ठहराव आज से शुरू हो गया है. वहीं वन स्टेशन वन प्रोडक्ट काउंटर का भी पीएम मोदी ने ऑनलाइन अनावरण किया. इस मौके पर कोडरमा स्टेशन पर भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत धनबाद रेल मंडल के वरीय अधिकारी मौजूद थे. कोडरमा स्टेशन पर बड़ी एलसीडी स्क्रीन पर अहमदाबाद से पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. लोगों ने उनका संबोधन सुना. कार्यक्रम की शुरुआत में डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक अमित कुमार यादव का स्वागत किया. इसके अलावा पीएम मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम के बाद मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा स्टेशन पर लगे शिलापट का भी अनावरण किया. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में लगातार यात्री सुविधाओं के मद्देनजर कार्य किए जा रहे हैं और ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, साथ ही रेल यातायात को सुगम बनाने का सतत प्रयास जारी है.