मेवाड़ में फाग उत्सव की धूम, भगवान जगदीश के साथ भक्तों ने खेली होली
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. मेवाड़ के मंदिरों में इन दिनों फाग उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. भक्त भगवान के भजनों में झूमते गाते हुए नजर आ रहे हैं. भगवान के साथ फूलों और गुलाल से फाग खेला जा रहा है. बसंत पंचमी से शुरू हुआ फाग उत्सव फाल्गुन के माह में विभिन्न मंदिरों में आयोजित होता है, जिसके तहत होली खेली जाती है. उदयपुर के ऐतिहासिक जगदीश मंदिर में भी अभी फाग उत्सव की धूम है. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. फाल्गुन के पूरे महीने में विभिन्न मंदिरों में भगवान के साथ होली खेली जाती है. इस दौरान भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया. जगदीश मंदिर के पुजारी रामगोपाल ने बताया कि मेवाड़ में यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है. मेवाड़ में सभी कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को अबीर गुलाल धराई जाती है.