WATCH: रांची में लोगों ने जमकर खेली होली, बैंक खुले रहे लेकिन ग्राहक नदारद - Holi in Ranchi

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

रांची: होली के मौके पर राजधानी रांची में दूसरे दिन भी लोगों ने जमकर होली खेली. मेनरोड से लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की मस्ती में डूबे दिखे. चर्च रोड में चल रहे होली के इस धमाल में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए. पारंपरिक गीतों पर झूमते नाचते लोगों का उत्साह इस दौरान देखते ही बन रहा था. शहरी जीवन में रहने के बाबजूद बेहद ही ग्रामीण परिवेश में होली खेलते ये युवा कपड़फार होली खेलते नजर आए. इस दौरान रुठने और मनाने के साथ साथ जबरन रंग डालने का दौर भी जारी रहा. दोस्तों के साथ होली के रंग में डूबी ऋतिका कहती हैं कि होली उनके लिए खास पर्व है जिसमें जमकर मस्ती होती है. इस बार भी जमकर होली हुई है. मनस्वी बताते हैं कि इस बार का होली पिछले बार की तूलना में और भी आनंददायक है.जमकर होली दोस्तों के साथ खेल रहा हूं. होली के मौके पर दूसरे दिन मंगलवार को भी रंग गुलाल का दौर जारी रहा. इस वजह से राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि बैंक खुले रहे मगर ग्राहकों की संख्या नहीं के बराबर दिखी. सचिवालय में भी कम उपस्थिति देखी गई. मार्च क्लोजिंग को लेकर रुटीन कार्य संचालित होता दिखा. गौरतलब है कि होली को लेकर सरकारी छुट्टी सोमवार को ही थी. इस वजह से अधिकांश स्थानों पर सोमवार को ही लोग होली मनाते देखे गए. इन सबके बीच सड़कों पर सन्नाटे के बीच होली मनाते युवकों की टोली का उत्साह देखते ही बन रहा था. मुख्य सड़क से लेकर आवासीय कॉलनी में होली की पारंपरिक गीत बजती रही और लोग होली का आनंद उठाते रहे. इधर, होली के रंग में कोई खलल ना पहुंचे इसके लिए पुलिस गस्ती होता रहा. संवेदनशील इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी खड़ी दिखी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.