Watch: 'राजा दशरथ के लाल अवध में खेले होरी' गाकर प्रदीप यादव ने बांधा समा - MLA Pradeep Yadav Holi - MLA PRADEEP YADAV HOLI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 25, 2024, 5:12 PM IST
गोड्डा: होली के मौके पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने होली गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. होली मिलन समारोह के मौके पर उन्होंने पारंपरिक होली गीत गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. जब प्रदीप यादव ने 'राजा दशरथ के लाल अवध नगर में खेले होरी हो' गाया तो लोग खुद को तालियां बजाने और नाचने से नहीं रोक सके. इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे, सभी ने एक स्वर में प्रदीप यादव के गाने की प्रशंसा की. प्रदीप यादव ने कहा कि आज आधुनिकता के युग में पारंपरिक फगुआ खत्म होता जा रहा है जो कभी गांव की अनमोल संस्कृति थी और महीनों तक घर-घर घूमकर गाई जाती थी. जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह विशेष रूप से अवध के पारंपरिक होली गीत गाने का आनंद लेते हैं.