राजगढ़ के जामडोली में दिखा पैंथर, लोगों में दहशत - Panther movement in Rajgarh
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर. तिजारा व मुण्डावर के जंगलों में इन दिनों बाघ एसटी 2303 के हमले और पगमार्क दिखने से आसपास के क्षेत्र के लोग भय के साये में जी रहे हैं. शुक्रवार को राजगढ़ क्षेत्र के जामडोली गांव के जंगल में लोगों को एक वन्यजीव दिखाई दिया. इसकी सूचना राजगढ़ वन विभाग की चौकी पर दी गई. सूचना मिलने पर राजगढ़ वन मंडल की टीम मौके पर पहुंची और वन्यजीव की तलाश और उसकी पहचान में जुट गई. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में दिखने वाला वन्यजीव बाघ जैसा है. वहीं वीडियो में देखने पर यह पैंथर के समान प्रतीत हो रहा है. डीएफओ राजेश हुड्डा का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना मिलने पर राजगढ़ वन मंडल की टीम को मौके पर भेजा गया है.