पलामू सांसद ने लोकसभा में फिर से उठाया औद्योगिक गलियारा का मामला, कहा- गढ़वा के पास जमीन, पर राज्य सरकार का झुकाव बोकारो की तरफ - Establishment Manufacturing Cluster - ESTABLISHMENT MANUFACTURING CLUSTER
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 24, 2024, 10:31 PM IST
पलामू: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा के नियम 377 के तहत गढ़वा के भवनाथपुर में राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कॉर्पाेशन के तहत इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापना के मामले को उठाया. दरअसल यह अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट का हिस्सा है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में कहा कि सेल के द्वारा भवनाथपुर में 1180 हेक्टेयर जमीन का ऑफर दिया गया है, जबकि बोकारो में 700 हेक्टेयर जमीन बताई गई है. राज्य सरकार का झुकाव बोकारो की तरफ है. पलामू सांसद ने कहा कि पूरे मामले में केंद्र और राज्य सरकार बातचीत कर गढ़वा के इलाके में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना करें ताकि गढ़वा जैसे पिछड़े इलाके में भी बदलाव हो सकें.