सावन की अंतिम सोमवारीः गिरिडीह के हरिहरधाम में भक्तों की उमड़ी भीड़, बोलबम के जयकारे से गूंजा माहौल - sawan 2024 - SAWAN 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 19, 2024, 2:22 PM IST
गिरिडीह: सावन पूर्णिमा के मौके पर शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. उनके द्वारा बाबा भोले पर जलाभिषेक किया जा रहा है. बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम की बात करें तो यहां भी शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. श्रद्धालुओं के द्वारा बोल बम और हर- हर महादेव के नारे भी लगाए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव यहां सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाएं हुए हैं. मंदिर के पुजारी विजय पाठक ने बताया कि मंदिर का पट खुलते हीं शिवभक्तों का आगमन शुरु हो गया है जो देर शाम तक जारी रहेगा. बता दें कि बगोदर मुख्यालय के रांची- दुमका मुख्य मार्ग के निकट शिव मंदिर हरिहरधाम है. मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है. सबसे बड़ी बात यह है कि मंदिर का आकार शिव लिंगाकार है. बाबाधाम देवघर जाने वाले शिवभक्तों के द्वारा भी यहां मत्था टेका जाता है. दूसरी ओर बगोदर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, बगोदरडीह शिवालय, दोंदलो शिव मंदिर, मुंडरो शिव मंदिर सहित विभिन्न शिव मंदिरों शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है.