WATCH: धनबाद में आरईओ संवेदकों की होली मिलन समारोह में अश्लीलता - Obscenity in Holi Milan Samaroh - OBSCENITY IN HOLI MILAN SAMAROH
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 24, 2024, 7:47 PM IST
Holi Milan Samaroh in Dhanbad. धनबाद में आरईओ संवेदकों की होली मिलन समारोह में अश्लीलता परोसी गयी. शहर के लूबी सर्कुलर रोड स्थित निरीक्षण भवन परिसर में होली मिलन के नाम पर बार बालाओं को बुलाया गया. बाल बालाओं ने डांस जमकर डांस किया, वहीं संवेदक भी उनके साथ ठुमके लगाते हुए नजर आए. इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि आपे से बाहर हुए संवेदक बार बालाओं को अपनी ओर खींचते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं रंग और अबीर के साथ साथ वहां मौजूद लोगों के साथ साथ ठेकेदार ने नर्तकियों पर जमकर पैसे लुटाए. इतना ही नहीं निरीक्षण भवन परिसर रंगों के साथ साथ शराब की धार भी खूब बहायी गयी.