बाघिन ने सिखाए शावकों को शिकार के गुर, पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान बनाया वीडियो - tiger family fun in satpura
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 22, 2024, 6:44 PM IST
नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना जोन में बाघिन मछली पर्यटकों को अपने नये रूप में दिखी. बाघिन मछली अपने शावक के साथ खेलती एवं जिंदगी के दावेपेंच सिखाती दिखाई दी. एसटीआर के अनुसार, इस दौरान जिनेवा से आये पर्यटक ब्रज किशोर और उनके साथियों ने बाघिन एवं उसके बच्चे को अपने कैमरों में कैद कर लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाघिन अपने शावकों को लड़ना और आक्रमण करना सिखा रही है. अभी शावकों की उम्र लगभग 7 माह की है. लगभग डेढ़ वर्ष तक शावक अपनी मां के साथ रहेंगे. तब तक बाघिन अपने शावक को जंगल के सभी दांवपेच सिखा देगी. दरअसल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगली जानवरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते एसटीआर में बाघों का कुनबा भी बड़ा है. इसी के चलते पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान बाघों के दीदार हो रहे हैं. साथ ही पर्यटक इन्हें देखकर रोमांचित भी हो रहे हैं. Tigress Taught Hunting trick to Cubs