नैनीताल में तैयार किए जा रहे हर्बल कलर, विदेशों से भी आ रही रंगों की डिमांड - Herbal Colors of Nainital
🎬 Watch Now: Feature Video
रंगों के पर्व होली का आगाज हो चुका है. सरोवर नगरी नैनीताल में भी इसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं. इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल में महिलाएं इको फ्रेंडली हर्बल रंग बना रही हैं. जिससे होली के दौरान इन रंगों का प्रयोग हो सके और लोगों को किसी प्रकार की त्वचा रोग या अन्य प्रकार की बीमारियों का सामना करना न पड़े. हर्बल रंग बना रही महिलाएं आटा, अरारोट, मक्के का आटा, खाने में प्रयोग होने वाला रंग और इत्र समेत फूलों को पीसकर हर्बल रंग तैयार कर रही हैं. खास बात ये है इन रंगों को मुस्लिम समुदाय की नायला खान अपने हाथों से होली के लिए हर्बल रंग तैयार कर रही हैं.