केसरिया हुईं पश्चिमी यूपी की सड़कें, आस्था की कांवड़ लाने वालों का उमड़ा सैलाब - Kanwar Yatra 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठः पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर इन दिनों भगवान भोलेनाथ के भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. जिधर भी देखो उधर सिर्फ और सिर्फ भगवान भोलेनाथ के अनुयायी ही दिखाई देते हैं. हर घंटे हजारों की संख्या में मेरठ की सीमा से भोलेनाथ के भक्त आस्था की कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं. सावन के महीने के दूसरे सोमवार को भक्त लगातार अपने-अपने गंतव्य की ओर आपको जल लेकर बढ़ रहे हैं. बोल बम के जयकारे के साथ हर दिन लाखों की संख्या में शिवभक्त मेरठ जिले से गुजर रहे हैं. कांवड़ मार्ग पर अब सामान्य दिनों की तरह आवाजाही बंद है. दिल्ली देहरादून हाईवे पर एक तरफ सिर्फ और सिर्फ भगवान शिव के भक्त हैं. ईटीवी भारत ने कांवड़ मार्ग पर जाकर शिवभक्तों से बात की. खास तौर से यहां देखने को मिल रहा है कि जहां नन्हे बच्चे भी कंधे पर कांवड़ लेकर आ रहे हैं, वहीं बुजुर्ग भी पीछे नहीं है. नौजवानों में तो जोश देखते ही बनता है.