मुरैना में थाने के पास दो युवकों में जमकर मारपीट, पुलिस करती रही रिपोर्ट दर्ज कराने का इंतजार - Morena Fighting Near Police Station - MORENA FIGHTING NEAR POLICE STATION
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-05-2024/640-480-21452312-thumbnail-16x9-morena.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 12, 2024, 10:50 PM IST
मुरैना। सिटी कोतवाली थाना के बाहर एमएस रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसके चलते काफी देर तक हंगामा खड़ा रहा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आश्चर्य की बात ये है कि पेट्रोल पंप पर पुलिस कर्मचारी तैनात थे और घटना स्थल से थोड़ी ही दूरी पर कोतवाली थाना है. काफी देर तक हंगामा चलता रहा, लेकिन इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और ना ही किसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस को इस घटना की जानकारी लगी. कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि "इस मामले में कोई भी फरियादी कोतवाली नहीं आया है, किसी ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है तो कैसे कार्रवाई करें". हालांकि वीडियो की जानकारी मिलने के बाद सीएसपी राकेश गुप्ता ने कहा कि "आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी".