पारंपरिक परिधान में युवतियों ने वोटरों का किया स्वागत, चाय-नाश्ता भी दिया, देखिए मॉडल पोलिंग बूथ - Model Polling Booth Rudraprayag - MODEL POLLING BOOTH RUDRAPRAYAG
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 19, 2024, 7:30 PM IST
रुद्रप्रयाग में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बनाए गए माॅडल बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली. इन बूथों पर जहां पारंपरिक परिधानों में स्कूली छात्राओं ने मतदाताओं का स्वागत किया तो वहीं प्रशासन स्तर से मतदाताओं के लिए चाय-नाश्ता की भी व्यवस्था की गई. मतदाताओं ने वोट देने के बाद चाय-नाश्ता कर प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया.
बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में 7 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जिसमें राप्रावि तोषी और राइंका रामाश्रम जखोली में यूथ पोलिंग बूथ बनाए गया था. इसके अलावा राप्रावि भीरी और राइंका अगस्त्यमुनि में दिव्यांग व राबाइंका अगस्त्यमुनि, श्री 108 स्वामी सच्चिदानंद राइंका रुद्रप्रयाग में महिला पोलिंग बूथ बनाया था. इसके साथ ही जिले में पहली बार राप्रावि गौंडार में यूनिक पोलिंग बूथ भी बनाया गया था.
इन पोलिंग बूथों की सजावट इस तरह थी कि मतदाताओं को आकर्षित किया जाए. मतदाता जब यहां पहुंचे तो उनके लिए पहले से ही चाय-पकाड़े के साथ टॉफी चॉकलेट की व्यवस्था की गई थी. राइंका रुद्रप्रयाग में बनाए गए महिला पोलिंग बूथ पर स्कूली छात्राओं ने पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर पारंपरिक परिधान में मतदाताओं का स्वागत किया. छात्राओं ने दिव्यांग जनों की बूथ केंद्र तक पहुंचाने में भी मदद की.
प्रशासन की ओर से मॉडल बूथों में मतदाता सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे, जिन पर मतदाताओं ने अपनी तस्वीरें ली. मतदाताओं को आकर्षित करने में मॉडल बूथ काफी हद तक सफल भी रहे. मतदाताओं में मॉडल बूथ देखने को लेकर खासा उत्साह देखने को भी मिला. जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि लोक संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर माॅडल बूथों में स्कूली छात्राओं पारंपरिक परिधानों में मतदाताओं का स्वागत किया.
ये वीडियो भी देखें-
तीन लोकसभा सीटों की 'त्रिवेणी' है ऋषिकेश, जानिए क्या है यहां की जनता का मूड