WATCH: गोड्डा में होली मिलन समारोह, कलाकारों ने बांधा समां - Holi Milan ceremony in Godda - HOLI MILAN CEREMONY IN GODDA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 23, 2024, 10:58 PM IST
MLA Pradeep Yadav at Holi Milan Samaroh in Godda. गोड्डा के गंगटा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें डांस अकादमी के बच्चों ने खूब धमाल मचाया. होली के गीतों कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. वहीं इस कार्यक्रम में गायक मिथिलेश ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा और लोग उनके गीतों पर झूमते नजर आए. होली मिलन समारोह का आयोजन पत्रकार आशुतोष और उसकी गोविंद व सुमित के सहयोग से आयोजित की गई. जिसमें पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव बतौर अतिथि शामिल हुए. विधायक ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम अलग राजनीतिक, अलग मन मिजाज, अलग अलग क्षेत्र व अलग अलग आयु वर्ग से आते है. लेकिन होली का ये त्योहार हमें सीख देता है कि हमारा मूल समाज के विकास में अपनी भागीदारी देना है. हम सभी अपने अपने तरीके से भाई चारे के साथ सतत आगे बढ़े और देश दुनिया व राज्य की उन्नति में अपना योगदान दें.