WATCH: साहिबगंज में ईद का जश्न, मंत्री ने राज्यवासियों के लिए अमन और खुशहाली की मांगी दुआ - Eid Ul Fitr 2024 - EID UL FITR 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 11, 2024, 1:29 PM IST
Eid in Sahibganj. साहिबगंज में ईद को लेकर मंत्री आलमगीर आलम ने मस्जिद में नमाज अता कर लोगों को ईद की बधाई दी. गुरुवार को जिला के विभिन्न ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बरहड़वा के ईदगाह में लोगों के साथ सामूहिक रूप से शामिल होकर नमाज अता की. मंत्री ने राज्यवासियों को ईद की बधाई दी और कहा कि लोग इसी तरह भाई-चारा से रहें, लोगों के बीच खुशियां बांटते रहे. जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह में जामा मस्जिद के पेश ईमाम मुफ्ती अंजर हुसैन कासमी ने लोगों को ईद की नमाज अता करवाई. इसके पूर्व उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि अल्लाह अपने बंदों से बेपनाह मोहब्बत करता है. इंसानियत सिखाने के लिए उन्होंने रमजान जैसा मुबारक महीना अता किया. रमजान इंसान को इंद्रियों पर कंट्रोल करना सिखाता है, बुराइयों व व्यभिचारों से बचना सिखाता है, भाईचारगी और मोहब्बत सिखाता है, सबके सुख-दुख में साथ रहना सिखाता है. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद की नमाज को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये.