पत्तल-दोने के फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू - Fire in factory - FIRE IN FACTORY
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-05-2024/640-480-21572547-thumbnail-16x9-aag.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : May 27, 2024, 7:56 PM IST
जयपुर. जिले के फुलेरा में पत्तल-दोने बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग से फैक्ट्री में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, आग से लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई गई है. आग की सूचना पर दमकल और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे और पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फैक्ट्री मालिक मुकेश पारीक ने बताया कि फुलेरा कस्बे के जोबनेर रोड स्थित रीको एरिया में सोमवार दोपहर को पत्तल दोने बनाने की फैक्ट्री में 2 मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक मशीनों में हाई टेंपरेचर के चलते आग लग गई. फैक्ट्री में रखे कच्ची सामग्री ने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में फैक्ट्री को आग की लपटों ने घेर लिया. सूचना मिलते ही फुलेरा थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे. 5 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.