कान्हा नेशनल पार्क के रहवासी इलाके में बाघ पहुंचने से दहशत, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू - कान्हा नेशनल पार्क
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 7, 2024, 1:58 PM IST
मंडला. कान्हा नेशनल पार्क में रहवासी इलाके में बाघ के पहुंचने से दहशत फैल गई. जिले के विकास खंड बिछिया के चंदिया गांव में ये घटना सुबह की बताई जा रही है. सुबह जब ग्रामीण अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त थे तभी अचानक बाघ को देखकर दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने शोर मचाकर बाघ को भगाने का प्रयास किया और वन विभाग व कान्हा प्रबंधन को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने रेस्क्यू टीम बनाई और कड़ी मशक्कत के बाद बाघ को ट्रेंकुलाइज गन से बेहोश कर रेस्क्यू किया गया. नेशनल पार्क प्रबंधन ने बताया कि किसी भी ग्रामीण को हानि नहीं पहुंची है.