मंडला में उफान पर नदी नाले, जान हथेली पर लेकर लोग पार कर रहे नदी, देखें वीडियो - Mandla Thawar river pul damaged
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 24, 2024, 7:06 PM IST
मंडला: पिछले 2 दिनों से क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जिले भर के नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, नैनपुर में थावर नदी पर बना पुल बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों ओर बेरिकेड्स लगा दिए हैं. होमगार्ड और पुलिस के जवान भी मौके तैनात कर दिये गये है, जो लोगों को क्षतिग्रस्त पुल से होकर नदी पार करने से मना कर रहें हैं. इसके बावजूद कुछ लोग पुलिसकर्मियों से बहस कर अपनी जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त पुल को पार कर रहे हैं. थावर नदी पर बने इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद सिवनी और नागपुर सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गया है.