सिझोरा के स्कूली बच्चों की टॉयलेट साफ करने की मजबूरी, एकलव्य हॉस्टल में रहना है तो काम करना है! - Mandla Eklavya Hostel Negligence
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में बिछिया विकास खंड के सिझोरा एकलव्य हॉस्टल में छात्रों से टॉयलेट साफ कराने का मामला सामने आया है. छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि "हॉस्टल में सफाई कर्मी नहीं हैं, जिसके चलते हम लोगों को छात्रावास के कमरों की भी सफाई करनी पड़ती है और साथ ही टॉयलेट भी." इस मामले से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हॉस्टल प्रबंधन के द्वारा और क्या क्या काम कराया जाता होगा. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग पर कार्रवाई करने का दबाव है साथ ही व्यवस्था में सुधार की भी. हाल में मंडला के स्कूलों से कई मामले आते रहे हैं जो चर्चा की विषय होता है. लेखपाल अधिकारी मंगल सिंह मरकाम ने कहा कि "आप लोगों के माध्यम से हमे यह जानकारी प्राप्त हुई है, इसके पूर्व मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं हुई है. अब यह मामला हमारे संज्ञान में आया है, पत्राचार करके इस संबंध में जानकारी ली जाएगी."