WATCH: हवा में घुला फगुआ रंग, होली मिलन समारोह में थिरकी महिलाएं
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 18, 2024, 7:36 PM IST
Women group celebrated Rangotsav. हवा में फगुआ रंग घुलने लगा है, फिजा में फाग के गीतों की तान सुनाई देने लगी है. रंगों के त्योहार होली की खुमारी अभी से ही शुरू हो गई है. कोडरमा में अलग-अलग सामाजिक संगठनों के अलावा महिला समूह ने होली मनाना शुरू कर दिया है. झुमरी तिलैया के निजी होटल में महिला समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने होली के गानों पर जमकर डांस किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. होली मिलन समारोह में शामिल महिलाओं ने कहा कि होली सांप्रदायिक सौहार्द्र का पर्व है और इसे सभी लोग मिलजुल कर मनाना चाहिए. इसमें बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे को होली की बधाई दें. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं ने जल संरक्षण के मद्देनजर लोगों से सूखी होली खेलने की अपील लोगों से की. अपने परिवार के संग होली मनाने से पहले महिलाएं अपने समूह की सदस्यों के साथ होली मना रहीं और रंगोत्सव का आनंद ले रही हैं.