अशोकनगर में अच्छी बारिश की प्रार्थना के साथ निकाली गई महादेव की पालकी, यात्रा शुरू होते ही झमाझम बारिश शुरू - Mahadev palki yatra Ashoknagar - MAHADEV PALKI YATRA ASHOKNAGAR
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 4, 2024, 7:51 PM IST
अशोकनगर : सावन महीने के चलते रविवार शाम 4 बजे लवकुश मंदिर से महिला और युवतियों की भक्त मंडली द्वारा भगवान महादेव की एक भव्य पालकी यात्रा निकाली गई. इस दौरान सभी हाथों में कावड़ लिए नजर आईं. लव कुश मंदिर से शुरू होकर यह यात्रा बालाजी मंदिर पहुंची, जहां महादेव का अभिषेक किया गया. यात्रा का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को संगठित करना है. महिला पदाधिकारी ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम सिर्फ महिलाओं और युवतियों द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बेंड भी महिलाओं द्वारा ही तैयार किया गया है. संगठन की मुस्कान रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश में जहां जगह-जगह बारिश हो रही है, लेकिन इसके बाद भी अशोकनगर में इतना भी पानी नहीं गिरा की जिससे तालाब भी भर पाए. इसी को लेकर भगवान महाकाल की पालकी यात्रा का आयोजन किया गया और उनसे प्रार्थना की गई. जैसे ही पालकी यात्रा शुरू होने वाली थी, तभी झमाझम बारिश शुरू हो गई.