रांची के मतदान केंद्रों में लंबी कतार, मतदाताओं में उत्साह, सुरक्षा के विशेष इंतजाम - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 25, 2024, 8:59 AM IST
रांची: आज रांची संसदीय क्षेत्र के लिए वोटिंग हो रही है. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह 7:00 बजे से ही लोग लाइन में खड़े होकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. आम से खास तक नियम व तरीके से लाइन में खड़े होकर मताधिकार का प्रयोग करते दिख रहे हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बुजुर्ग और महिलाओं के लिए जिला प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं. कचहरी स्थित जिला पार्षद कार्यालय में बनाया गया मतदान केंद्र का जायजा लिया ईटीवी भारत संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने.