गिरिडीह में मतदान जारी, पोलिंग बूथों पर लंबी कतार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - lok sabha election 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. यहां 18.59 लाख मतदाता 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. मतदाता जोश में हैं और सुबह से वोटिंग के लिए कतार लगा रहे हैं. अपने चुनिंदा प्रत्याशी को पसंद करने में जुटे हुए हैं. शहरी इलाका हो या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. नए वोटर, महिला मतदाता, बुजुर्ग हो या पुरुष सभी उत्साहित है. दूसरी तरफ प्रशासन ने भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. हर बूथ पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. क्रिटिकल बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा सुपर जोनल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई जिसका नेतृत्व हरेक अनुमंडल क्षेत्र के एसडीपीओ और एसडीएम कर रहे हैं. वहीं जोनल पेट्रोलिंग और क्विक रिस्पांस टीम ( क्यूआरटी ) भी एक्टिव है. उग्रवाद प्रभावित इलाके में तीन चक्र में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. जबकि पूरी स्थिति पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा नजर रखे हुए हैं.