EXCLUSIVE:दुर्ग में नहीं है भतीजे का कोई वजूद, चाचा की सीट पर लहराएंगे पार्टी का झंडा: राजेंद्र साहू - Rajendra Sahu attacks BJP - RAJENDRA SAHU ATTACKS BJP
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 4, 2024, 6:41 PM IST
|Updated : May 4, 2024, 7:12 PM IST
दुर्ग: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान से पहले सियासी दल लगातार जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. साथ ही विपक्ष पर हमला भी बोल रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत ने दुर्ग से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू से बातचीत की. राजेन्द्र साहू ने कहा कि, "नरेंद्र मोदी की नीतियां जनता ने नहीं मानी है. जो भी दावे-वादे नरेंद्र मोदी ने किए हैं, उसे जनता खारिज कर चुकी है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लहर है और सभी सीटों पर हम चुनाव जीत रहे हैं. दुर्ग में भी हम मजबूत हैं और यह सीट हम हर हाल में जीतेंगे."
कांग्रेस प्रदेश के सभी सीटों पर जीत करेगी दर्ज: राजेंद्र साहू ने कहा कि, "बीजेपी की नीति और बीजेपी के वादे जमीन पर नहीं उतर पाई है. मोदी दावा कर रहे हैं लेकिन जो भी दावा किया गया, उस पर काम नहीं हुआ. जनता ने इसे पकड़ भी लिया है. हम लोग जो वादा कर रहे हैं, उसे पूरा करेंगे. जनता कांग्रेस पर भरोसा कर रही है. हर हाल में हम छत्तीसगढ़ में सभी सीटों को जीतेंगे. दुर्ग में भतीजे का कोई वजूद नहीं है और चाचा दुर्ग की सीट पर जीत दर्ज करेंगे. यह तय है भूपेश बघेल जी हमारे गार्जियन हैं. वह लगातार कांग्रेस के लिए, कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए मेहनत कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस की पकड़ मजबूत हुई है."
बता दें कि दुर्ग लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान है. इस सीट पर बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस से राजेन्द्र साहू चुनावी मैदान में है. कांग्रेस प्रत्याशी ने इस सीट पर जीत का दावा ठोका है.