जोशीमठ के तपोवन में एनटीपीसी बैराज में दिखा गुलदार, दहशत में आए लोग, देखिए वीडियो - एसटीपीसी बैराज में गुलदार
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 16, 2024, 11:04 PM IST
जोशीमठ के तपोवन में एनटीपीसी बैराज में एक गुलदार घूमता नजर आया. जिससे पूरे इलाके में लोग दहशत में आ गए हैं. स्थानीय लोगों ने गुलदार की सूचना नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी को दी. जिस पर वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुलदार को ट्रैप करने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे. ताकि, इसका पता चल सके कि यह सामान्य लेपर्ड है या स्नो लेपर्ड है.
बता दें कि नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान में स्नो लेपर्ड भी पाए जाते हैं. लिहाजा, अब वनाधिकारी ट्रैप कैमरा लगाने की बात कह रहे हैं. उधर, उत्तराखंड के विभिन्न जगहों पर गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. खासकर श्रीनगर और हल्द्वानी क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग खौफजदा हैं. श्रीनगर में तो गुलदार दो बच्चों को निवाला बना चुका है.
ये वीडियो भी देखें-