WATCH:कोसीकला का भरत मिलाप देख भावुक हुए भक्त
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 15, 2024, 2:15 PM IST
मथुरा: जनपद के कोसीकला कस्बे में सोमवार की देर शाम को ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. पुष्पक विमान में विराजमान होकर चारों भाइयों का मिलन हुआ, तो वही मर्यादा पुरुषोत्तम राम से मिलने के लिए भरत मिलन का भावुक क्षण देखने लायक था. मेला देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचे.
विजयदशमी के दो दिन बाद जनपद के कोसीकला कस्बे में ऐतिहासिक मेला भरत मिलाप आयोजित किया जाता है. यह मेला 150 वर्ष पुराना है. इस मेले को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. भरत मिलाप की छटा को देखने के लिए सोमवार की देर शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ था. मर्यादा पुरुषोत्तम राम का भाई भरत से मिलन देखकर लोगों की आंखें झलक आई. पुष्पक विमान में ठाकुर जी नगर भ्रमणकर अयोध्या पहुंचे कि उनकी अगवानी के लिए मानव श्रृंखला से गुजरकर भारत और शत्रुघ्न उनके निकट पहुंच रहे हैं. इस अवसर पर भव्य झांकियां कस्बे में निकाली गई थी. भरत मिलन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे.