कोडरमा विधायक नीरा यादव ने डाला वोट, झारखंड की सभी लोकसभा सीटों और गांडेय उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 20, 2024, 12:41 PM IST
कोडरमा : लोकतंत्र के महापर्व में आम हो या खास हर कोई अपनी भूमिका निभाता नजर आ रहा है. कोडरमा विधायक नीरा यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया. कोडरमा विधायक नीरा यादव अपने परिवार के साथ झरीटांड़ के बूथ संख्या 239 पर पहुंचीं और कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नीरा यादव ने ईटीवी भारत संवाददाता भोला शंकर सिंह से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना वोट राष्ट्रहित में डाला है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने घरों से निकलें और विकास के नाम पर राष्ट्रहित में अपना वोट डालें. नीरा यादव ने बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी की जीत को तय बताया और कहा कि इस बार बीजेपी अपना रिकॉर्ड तोड़ेगी और एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. गांडेय उपचुनाव पर नीरा यादव ने कहा कि गांडेय की जनता भी जानती है कि झारखंड सरकार किस तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. झारखंड के मंत्री के पीए और नॉकर के पास से पैसों का अंबार बरामद होना इसका उदाहरण है. नीरा यादव ने गांडेय उपचुनाव में बीजेपी की जीत का भी दावा किया.