बजट सत्र 2024: जानिए भ्रष्टाचार संबंधी किस सवाल का जवाब देख विधायक बिरंची नारायण ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 29, 2024, 9:59 AM IST
|Updated : Feb 29, 2024, 1:41 PM IST
रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन बुधवार को 26 फरवरी को पूछे गए एक सवाल का जवाब देख भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने इसे सदन को गुमराह करने का प्रयास बताते हुए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. बिरंची नारायण ने कहा कि उन्होंने यह सवाल पूछा था कि एक दर्जन से अधिक भ्र्ष्टाचार के मामले में राज्य सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की ? इस सवाल का जो जवाब दिया गया है उसमें कहा गया है कि भ्रष्टाचार होने के पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं. यह जवाब ही न सिर्फ प्रश्नकर्ता के रूप में उन्हें बल्कि पूरे सदन को गुमराह करने वाला है. बिरंची नारायण ने कहा कि इसलिए उन्होंने राज्य के गृह सचिव, संयुक्त सचिव, गृह विभाग और अन्य अधिकारियों पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने की नोटिस स्पीकर को दी है और उनसे इसे स्वीकार करने का आग्रह किया है. बुधवार की कार्यवाही समाप्त होने के बाद एक बार फिर मीडिया के माध्यम से विशेषाधिकार के नोटिस को स्वीकार करने का स्पीकर से आग्रह किया. बिरंची नारायण ने कहा कि या तो हल्केपन से या फिर सरकार और भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने के लिए जो जवाब विधानसभा सत्र के दौरान दिया गया है वह पूरी तरह से सदन को गुमराह करने वाला है. इसलिए विशेषाधिकार का नोटिस दिया गया है और उम्मीद है कि स्पीकर इसपर सकारात्मक फैसला लेंगे.