लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर उद्यमियों के क्या हैं विचार - views of entrepreneurs
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 18, 2024, 10:32 AM IST
जमशेदपुरः बीते पांच साल मे जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य कार्य को लेकर उद्यमियों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान सांसद के बीते पांच वर्ष के कार्यकाल पर उन्होंने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. जमशेदपुर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमियों ने कहा कि जमशेदपुर में नये एयरपोर्ट का मामला अब तक लटका हुआ है. जबकि एयरपोर्ट क्षेत्र के विकास का अहम हिस्सा है. जमशेदपुर को मेट्रो सिटी के तर्ज पर जाना जाता है लेकिन यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेश में जाना पड़ता है. कई बच्चे विदेश में पढ़ाई पूरी कर वहीं पर बस जाते हैं. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में एजुकेशन हब बनाने की जरुरत है. उद्यमियों ने कहा कि राष्ट्रीयस्तर पर काम हुआ है लेकिन जमशेदपुर शहर अभी भी अधूरा है. चिकित्सा के क्षेत्र मे यहां बेहतर व्यवस्था नहीं है. उनका कहना है कि टाटा स्टील के अलावा अब तक कोई नई इंडस्ट्री स्थापित नहीं हुई है, जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. एक नई इंडस्ट्री के स्थापित होने से रोजगार के साथ साथ क्षेत्र का विकास होगा. उद्यमियों ने कहा कि बढ़ती आबादी, बढ़ते वाहन के साथ ट्रैफिक की व्यवस्था स्थिर है. फ्लाइओवर इस शहर की जरुरत बन गईं है. लोकसभा चुनाव में यह मुद्दा बनेगा.