तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं से मारपीट, सुरक्षा गार्ड ने महिला के कपड़े फाड़े - mp omkareshwar temple
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 7, 2024, 7:48 PM IST
खंडवा। जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आए दिन बाबा ओमकार के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं में भय का वातावरण बनने लगा है. ताजा मामला बुधवार का है, जब महाराष्ट्र के पुणे से आए एक दंपती ने ओंकारेश्वर मंदिर के सुरक्षा कर्मियों सहित वहां मौजूद पंडितों पर उनके साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं. घटना को लेकर दंपती ने विश्व हिंदू परिषद सहित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पूरी आपबीती बताई. जिन्होंने इसका एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दंपती ने बताया कि हमारे साथ ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में मारपीट की गई है, यहां तक की मंदिर के सुरक्षा गार्ड ने मेरी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और मेरे हाथ मरोड़ दिया. हमने मंदिर परिसर में पंडित को 500 रु दिए थे. पंडित ने और सुरक्षा गार्ड ने लेनदेन को लेकर उनके साथ मारपीट की है.