महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर में उमड़ा आस्था का सैलाब, 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान - maha shivratri 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-03-2024/640-480-20935440-thumbnail-16x9-imgss.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 8, 2024, 3:41 PM IST
खंडवा। महाशिवरात्रि के अवसर पर खंडवा की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मां नर्मदा के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचने लगे हैं. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक, ये अनुमान लगाया जा रहा है कि, तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु शुक्रवार को दर्शन के लिए पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं की तेजी से बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की चाक चौबंद व्यवस्था की है. मंदिर परिसर के अलग-अलग पॉइंट पर पुलिस जवान तैनात हैं. तो वहीं नर्मदा के घाटों पर भी होमगार्ड तथा गोताखोरों की टीम लगी हुई है. बता दें कि बारह ज्योतिर्लिंगों में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का चतुर्थ स्थान है. यह एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है, जो किसी पवित्र नदी के तट पर स्थित है. ॐ आकार के पर्वत पर विराजमान होने के कारण ही यहां प्रकट हुए ज्योतिर्लिंग का नाम ओंकारेश्वर है. सनातन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव अखिल ब्रह्मांड में विचरण करते हैं, लेकिन वह शयन हेतु माता पार्वती के साथ ओंकार पर्वत पर ही विराजते हैं. इसी कारण यहां की शयन आरती प्रसिद्ध है.