वोटिंग के दौरान भड़के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सामने आया ये वीडियो - KHAJURAHO Lok sabha Election 2024 - KHAJURAHO LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 26, 2024, 10:49 AM IST
खजुराहो। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मतदान केंद्र पर भड़क उठे. दरअसल, खजुराहो के बूथ क्रमांक 125 में 1 घंटे देरी से मतदान शुरू होने पर भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा ने अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की. वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि '' 7 बजकर 56 मिनट पर मतदान शुरु हुआ है. मैं अभी इलेक्शन कमीशन से बात कर रहा हूं. जिला कलेक्टर को मतदान का समय बढ़ाने के लिए कहा है. यहां 1 घंटे देरी से मशीन शुरू हुआ. मतदाता मतदान करने से छूंट जाएंगे इसलिए मैंने कलेक्टर से बात की है.'' बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस चरण में प्रदेश के सतना, रीवा, होशंगाबाद, दमोह, रीवा और खजुराहो में मतदान जारी है. खजुराहो सहित कई जगहों पर देरी से मतदान शुरू हुआ.