कटनी के रीठी वन परिक्षेत्र में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप, शिकार की आशंका
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। जिले के रीठी वन परिक्षेत्र के जलगुड़ा नाले के पास एक तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची और जाँच पड़ताल शुरु की. साथ ही विभाग के वरिष्ट अधिकारियों को मृत तेंदुआ की जानकारी दी गई. वन विभाग पश्चिम के एसडीओ जीके चतुर्वेदी ने बताया कि ''तेंदुए के शव की सूचना पाते ही डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया और उस पूरे क्षेत्र को सर्च किया जा रहा है कि तेंदुए का शिकार तो नहीं किया गया है.'' बहरहाल तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जायेगा. पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर विटनरी कॉलेज व पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क के डॉक्टर्स को बुलाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की तेंदुए की मौत किन कारणों से हुई है. बताया जाता है कि तेंदुए की उम्र लगभग चार से पांच वर्ष की थी. हालांकि उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. वन विभाग की टीम आस पास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है जो भी संदिग्ध लगेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी. Katni Leopard Dead