रामलला के जश्न में डूबा जोधपुर शहर, दीप प्रज्ज्वलित कर लोगों ने मनाई दिवाली - Jodhpur News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 22, 2024, 10:17 PM IST
जोधपुर. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न पूरे देश के साथ ही राजस्थान में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोमवार को सूर्यनगरी जोधपुर में लोगों ने दिवाली मनाई. साथ ही घरों में जन आराध्य भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा अर्चना की गई तो वहीं, बच्चों व युवाओं के साथ ही बुजुर्गों ने भी जमकर आतिशबाजी की. शहर के अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए. गोल बिल्डिंग चौराहे पर हजारों की संख्या में लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित किए. साथ ही यहां लेजर शो का भी आयोजन किया गया. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश के विधि मंत्री जोगाराम पटेल, महापौर वनिता सेठ सहित अन्य कई लोग भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाते नजर आए.