चुनावी सभा में कल्पना सोरेन ने भरी हुंकार, बीजेपी पर आपसी भाईचारा बिगाड़ने का लगाया आरोप - Kalpana Soren Rally In Jamtara - KALPANA SOREN RALLY IN JAMTARA
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-05-2024/640-480-21589915-thumbnail-16x9-kalpana.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : May 29, 2024, 10:51 PM IST
जामताडा: झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने जामताड़ा में इंडिया गठबंधन के दुमका लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट मांगा. संथाल परगना सीट पर जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव ताबूत में कील ठोकने का काम करेगा. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है, सिर्फ आपसी भाईचारा बिगाड़ने का काम कर रही है. जब पूर्वजों के साथ-साथ गुरुजी ने भी अंग्रेजों के सामने जल-जमीन की रक्षा के लिए कभी सर नहीं झुकाया, तो फिर हेमंत सोरेन कैसे सर झुका देगा. दुमका लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन, स्थानीय विधायक इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी सहित कांग्रेस के दर्जनों नेता मौजूद थे जिन्होंने सभा को संबोधित किया.