Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षण का केंद्र रही मनोहारी झांकियां, लोगों ने उठाया लुत्फ - रांची में गणतंत्र दिवस

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2024, 2:14 PM IST

रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गईं. विभिन्न विभागों की झांकी में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की झांकी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का लगा कट आउट चर्चा का विषय बना रहा. इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता की भी तस्वीर इस झांकी में नजर आई. आपकी सरकार आपके द्वार अभियान आधारित यह झांकी थी. समारोह में झांकी में सबसे आगे टाना भगत पारंपरिक रूप से शामिल हुए. दूसरी झांकी एसटीएफ, तीसरी झांकी वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का रहा. इसमें खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा. स्वास्थ्य विभाग का टीवी मुक्त अभियान, कृषि विभाग का बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला आधारित झांकी रही. पर्यटन विभाग ने इस बार धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा आधारित झांकी निकाली. जिस वक्त राज्य सरकार की उपलब्धि और योजनाओं के बारे में झांकियां निकाली जा रही थी. उसमें एक शख्स साइकिल पर झंडा लेकर इस झांकी के बीच में आ गया. इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो सुरक्षा कारणों से उसे पकड़ लिया गया, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.