गिरिडीह मतगणना केंद्र के बाहर JBKSS कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - JBKSS Workers Ruckus In Giridih
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 4, 2024, 6:31 PM IST
गिरिडीह लोकसभा सीट की मतगणना चास कृषि बाजार समिति में हो रही है. मतदान केंद्र के बाहर जेबीकेएसएस कार्यकर्ता आजसू और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना घटी. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज किया और रबर की गोलियां चलाई. इस दौरान लगभग आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए. जबकि बीजेपी के डुमरी मंडल अध्यक्ष का पैर टूट गया. मंडल अध्यक्ष ने बताया कि जेबीकेएसएस कार्यकर्ता आईटीआई मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में घुस गये और मारपीट करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. अत्यधिक उत्तेजना में यह घटना हुई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.