21 फीट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ पर सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ ....देखें वीडियो - Jagannath Rath Yatra in Kota

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 9:41 AM IST

thumbnail
21 फीट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ पर सवार हुए भगवान जगन्नाथ (VIDEO : ETV BHARAT)

कोटा. हरे कृष्ण मंदिर मुकुंदरा विहार की तरफ से कोटा में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 21 फीट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ पर भगवान जगन्नाथ को विराजित किया गया. उनके साथ भाई बलदेव और बहन सुभद्रा भी रथ पर सवार थे. रथ यात्रा की शुरुआत शंखनाद की ध्वनि और भगवान की आरती के साथ हुई. हाइड्रोलिक रथ को यात्रा में चल रहे श्रद्धालु खींच रहे थे. इसके साथ ही जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की जा रही थी. यह गीता भवन से शुरू होकर सेवन वंडर पार्क, कोटरी रोड़, इंदिरा गांधी सर्किल, घोड़े वाले बाबा चौराहा से होते हुए दशहरा मैदान पर संपन्न हुई. मंदिर के उपाध्यक्ष राधाप्रिय दास ने बताया कि प्रभु के रथ को हाइड्रोलिक होने के चलते इसकी ऊंचाई को कम ज्यादा किया जा सकता है. भक्तों ने 1500 किलो फूलों से भगवान जगन्नाथ का स्वागत सत्कार किया गया. वहीं 800 किलो बूंदी प्रसादम यात्रा के दौरान वितरित किया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.