झारखंड सीईओ के रवि कुमार ने ईटीवी भारत के जरिए मतदाताओं से की अपील, घर से निकलें और करें मतदान - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 20, 2024, 1:49 PM IST
रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि घर से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान को लेकर व्यापक तैयारी की गई है और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
उन्होंने कहा कि तकनीकी वजहों से ईवीएम बदले गए हैं जिससे मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में केन्द्रीय बल के साथ-साथ बिहार-झारखंड के पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. गांडेय विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालित होने का दावा करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कुछ शिकायतें वहां से आई हैं जो स्थानीय डीईओ स्तर पर जांच कर रिपोर्ट तलब किया गया है. एक शिकायत प्रत्याशी को रोके जाने से संबंधित है और दूसरी शिकायत चुनाव चिन्ह युक्त मतदान पर्ची बांटे जाने को लेकर आया है जिसपर डीईओ स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.