बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का खौफ खत्म, 3 महीने बाद स्कूल के लिए निकले मासूम - Innocent children reached school - INNOCENT CHILDREN REACHED SCHOOL
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 11, 2024, 5:07 PM IST
बहराइच : जनपद के महसी तहसील अंतर्गत 35 से अधिक गांव में भेड़ियों के आतंक ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया था. नौ बच्चों समेत एक वृद्ध महिला को भेड़ियों ने अपना निवाला बनाया. इसके बाद क्षेत्र में इस कदर भय व्याप्त हुआ कि लोगों ने शाम को घर से बाहर निकलना बंद कर दिया. हर गांव में दो-चार व्यक्ति जागकर रात-रात भर पहरा देते थे. आदमखोर भेड़ियों के डर से बच्चे न स्कूल जा रहे थे, न उन्हें बाहर खेलने दिया जा रहा था. जब पांचवां भेड़िया पकड़ा गया, तो सभी के मन में जो भय था वह काफी कम हो गया. महर्षि क्षेत्र के मिश्रिनपुरवा गांव में कुछ बच्चे ऐसे मिले जो बुधवार को 3 महीने बाद स्कूल गए हुए. देखें ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बच्चों ने क्या कहा?