इंदौरी बाबू के इश्क में पागल हुई विदेशी छोरी, शादी करने सात समुंदर पार से पहुंच गई इंदौर - indore thailand love marriage
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 21, 2024, 1:15 PM IST
इंदौर। प्यार के बाद सात फेरों के बंधन को देशों की सीमाएं भी नहीं रोक सकती हैं. इंदौर में ऐसी ही शादी होने जा रही है. थाईलैंड मूल की युवती सुपात्रा जूनी इंदौर में रहने वाले प्रतीक दीक्षित के साथ 7 फेरे लेने जा रही हैं. इंदौर कलेक्ट्रेट में इस प्रेमी जोड़े को मैरिज सर्टिफिकेट जारी किया गया है. दोनों की विधि विधान से 24 जुलाई को प्रतीक दीक्षित के घर में शादी होगी. दरअसल प्रतीक और सुपात्रा एक साथ बैंक में जॉब करते थे, वहीं से दोनों का परिचय हुआ. इसके बाद दोनों में खासी नजदीकी बड़ी और बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. हाल ही में उन्होंने भारत में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था. इस आवेदन की स्वीकृति के बाद दोनों को शादी का रजिस्ट्रेशन प्रदान किया गया. अपर कलेक्टर रोशन राय ने होने वाले वर वधु को अपने कार्यालय में आशीर्वाद भी दिया. शादी समारोह में शामिल होने के लिए थाइलैंड से सुपात्रा की मां, दीदी और जीजा भी पहुंचे. वह लोग भारतीय विवाह परंपरा और मान्यता से खासे प्रभावित हैं. Indore boy Marry Thailand girl