ओवरटेक के दौरान भीषण एक्सीडेंट, बाइक सवार हवा में उछलकर गिरा दूर, देखें वीडियो - INDORE ROAD ACCIDENT
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 14, 2024, 7:38 PM IST
इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत काम के दौरान संबंधित कंपनी ने मलबा निकालकर सड़क किनारे रख दिया था. जिसमें युवक तेज रफ्तार बाइक लेकर चढ़ गया और अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक कृष्णा मजदूरी का काम करता है और काम खत्म कर घर जा रहा था. तभी यह हादसा हो गया. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि "घटना का एक वीडियो सामने आया है. उसी के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है."