'4 जून को विश्व पटल पर लहराएगा भारत का परचम', लोकसभा के चुनाव परिणामों पर बोले सिंधिया - JYOTIRADITYA ON ELECTION RESULTS - JYOTIRADITYA ON ELECTION RESULTS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 31, 2024, 2:24 PM IST
इंदौर। देश में चुनाव परिणामों को लेकर कयासों के दौर जारी है. इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 4 जून को चुनाव परिणाम आने पर विश्व पटल पर भारत का परचम लहराने का दावा किया है. इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंतिम चरण के चुनाव पर कहा कि ''प्रजातंत्र के उत्सव का अंतिम चरण कल है. हर नागरिक इस अंतिम चरण में अपने मताधिकार का उपयोग करे. 4 जून को भारत का परचम विश्व पटल पर लहराएगा. पीएम मोदी की तीसरी पारी में देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का संकल्प है और 2027 तक इस संकल्प को पूरा करने का लक्ष्य है, इसलिए हम सभी कार्यकर्ता पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे.'' गौरतलब है ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी मां माधवी राजे सिंधिया के स्वर्गवास के बाद अंतिम संस्कार से संबंधित पूजा अर्चना के लिए उज्जैन पहुंचे थे. जहां से इंदौर पहुंचने पर उन्होंने कुछ स्थानीय मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की. इसके बाद वह इंदौर से रवाना हो गए.